Surah Kafirun in Hindi | सूरह काफिरून हिंदी में No.109

अस्सलामु अलैकुम्, उम्मीद है के आप सभी खैरो आफियत से होंगे |आज हम आप को Surah Kafirun in Hindi | सूरह काफिरून हिंदी में बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।


#1. सूरह काफिरून हिंदी में | Surah Kafirun in Hindi

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • कुल या अय्युहल काफिरून
  • ला अ’ अबुदु मा तअ’बुदून
  • वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद
  • वला अना आबिदुम मा अबतुम
  • वला अन्तुम आबिदूना मा अअ’बुद
  • लकुम दीनुकुम वलिय दीन

Surah Kafirun in Hindi
#1.1 सूरह काफ़िरुन तर्जुमा :-

तुम फरमाओ, ‘ऐ काफिरों! न मैं उसकी पूजा करता हूँ जिसकी तुम पूजा करते हो, और न तुम पूजते हो जो मैं पूजता हूँ। और न में पुजुँगा जो तुमने पूजा , और न तुम पूजोगे जिसको मैं पूजता हूँ। तुम्हें तुम्हारा धर्म और मुझे मेरा धर्म।’


#2. Surah Kafirun in English

  • Bismillah-Hirrahman-Nirrahim
  • Kul or Ayyuhal Kafirun
  • La A’ Abudu Ma Ta’ Budoon
  • Wala antum abiduna ma a’abud
  • Wala ana abidum ma abtum
  • Wala Antum Abiduna Ma Aa’bud
  • Lakum Dinukum Valiya Deen

#2.1 Surah Kafirun in English Translation :-

You say, ‘O infidels! Neither do I worship what you worship, nor do you worship what I worship. And neither will I worship what you worship, nor will you worship what I worship. You have your religion and I have my religion.


Warning

कुरान ए मजिद को तजविद के साथ पढ़ना वाजिब है यानी कुरान को आहिस्ता और ठहर ठहर कर और सही मखारीज़ के साथ पढ़ना वाजिब है। हमें चाहिए के सबसे पहले हम कुरान ए मजीद को तजवीद के साथ पढ़ना सीखे । और कुरान ए मजीद को सिर्फ अरबी में ही पढ़े । क्युकिं अगर हम कुरान ए मजीद को किसी और लेंग्वेज में पढ़ेंगे तो मखारीज़ में गलती होगी अगर मखारीज़ मे गलती होगी तो तर्जमा गलत होगा । इस तरह पढ़ने वाला गुनाहगार होगा।

हमने आपको हिंदी इंग्लिश में इसलिए प्रोवाइड किया है ताकि आप आसानी से पढ़ सकते है। आप हिंदी इंग्लिश से आपको अरबिक पढ़ने में आसानी होगी। कृपया क़ुरान को अरबिक में ही पढ़े।


Read More: Ayatul Kursi In Hindi, English | आयतुल कुर्सी हिन्दी – 255

Read More: Surah Falaq in Hindi, English, Arabic | सूरह फलक | No. 113

Read More: Surah Ikhlas in Hindi, English, Arabic | सूरह इखलास | No.112

Leave a Comment