Gunaho se Maafi ke Liye Dua | गुनाह माफ़ करने वाली दुआ | Easy

अस्सलामु अलैकुम्, उम्मीद है के आप सभी खैरो आफियत से होंगे। आज हम आप को Gunaho se Maafi ke Liye Dua | गुनाह माफ़ करने वाली दुआ बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।


Gunaho se Maafi ke Liye Dua | गुनाह माफ़ करने वाली दुआ

Gunaho se Maafi ke Liye Dua

रब्बाना ज़लम न अनफ़ुसाना वइलम तग़फ़िर लाना वा तरहम न लानकुन्नन मिन अलखासिरिन।

rabbana zalam na aanfusana wa’illam taghfir lana wa tarham na lanakunann min alkhasirin.

तर्जुमा:

ए हमारे परवरदिगार ! हम अपनी जानों पर जुलम कर गुज़रे हैं. और अगर आप ने हमें माफ़ न फ़रमाया, और हम पर रहम न किया तो यक़ीन्न हम न मुराद लोगों में शामिल हो जाऐंगे (२३)

फ़ज़ीलत: जो शख़्स इस आयत को हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद एक बार पढ़ कर मग़फ़िरत की दुआ मांगे इंशा अल्लाह ताला उस के गुनाह माफ़ होंगे, कियुं के दुआ आदम की है।

हवाला: अल आराफ़ः २३


Read More: Namaz ke Faraiz | नमाज़ के फ़राइज़

Leave a Comment