Surah Falaq in Hindi | सूरह फलक | Surah 113 Easy to Read

आज हम आप को Surah Falaq in Hindi | सूरह फलक हिंदी में बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।

आस्लामु अलैकुम, उम्मीद है के आप खैरो आफियत से होंगे जैसा के आप सभी को पता है के इल्मे दीन सीखना हर बालिग मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज़ है तो हमें भी चाहिए के हम भी इल्मे दीन सीखे और दूसरों को सिखाये |


#1. सूरह फलक हिंदी में | Surah Falaq in Hindi

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
  • मिन शररि मा ख़लक़
  • वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब
  • वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द
  • वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद

Surah Falaq in Hindi

Surah Falaq Tarjuma | सूरह फलक तर्जुमा

तुम फरमाओ में उसकी पनाह लेता हुं जो सुबह का पैदा करने वाला है, उसकी सब मखलुक के शर से और अंधेरी डालने वाले के शर से जब वो ढूबे, और उन औरतों के शर से गीरहों मे फूंकती हैं, और हसद वाले के शर से जब वो मुझसे जले


Surah Falaq in English

  • बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
  • Kul a Auju Birbbil Falak
  • Min Shari Ma Khalq
  • Wa min Shari Ghasikin Iza Waqb
  • Wa min Sharrin Naf Fasati Fil Uqd
  • Wa min Shari Hasidin Iza Hasad

Surah Falaq Translation in English

You say, I seek refuge in Him who is the creator of the morning, from the curse of all His creations, and from the curse of the one who casts darkness when they hide, and from the curse of those women who blow in the clouds, and from the curse of the one who is envious. when he gets jealous of me


Warning

कुरान ए मजिद को तजविद के साथ पढ़ना वाजिब है यानी कुरान को आहिस्ता और ढहर ढहर कर और सही मखारीज़ के साथ पढ़ना वाजिब है। हमें चाहिए के सबसे पहले हम कुरान ए मजीद को तजवीद के साथ पढ़ना सीखे । और कुरान ए मजीद को सिर्फ अरबी में ही पढ़े । क्युकिं अगर हम कुरान ए मजीद को किसी और लेंग्वेज में पढ़ेंगे तो मखारीज़ में गलती होगी अगर मखारीज़ मे गलती होगी तो तर्जमा गलत होगा । इस तरह पढ़ने वाला गुनाहगार होगा।

हमने आपको हिंदी इंग्लिश में इसलिए प्रोवाइड किया है ताकि आप आसानी से पढ़ सकते है। आप हिंदी इंग्लिश से आपको अरबिक पढ़ने में आसानी होगी। कृपया क़ुरान को अरबिक में ही पढ़े।


Surah Falaq Video


Read More: Surah Ikhlas in Hindi, English, Arabic | सूरह इखलास | No.112

Read More: Surah Kafirun in Hindi, English, Arabic | सूरह काफिरून (No.109)

Leave a Comment