अस्सलामु अलैकुम्, उम्मीद है के आप सभी खैरो आफियत से होंगे। आज हम आप को ilm ki Dua | इल्म की तरक्की के लिए दुआ बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।
ilm ki Dua | इल्म की तरक्की के लिए दुआ
तर्जुमा: परवरदिगार मेरी ख़ातिर मेरा सीना खोल दीजिए, (२५) और मेरे लिए मेरा काम आसान बना दीजिए, (२६) और मेरी ज़बान में जो गिरह है. उसे दूर कर दीजीए, (२७) ताकि लोग मेरी बात समझ सकें । (२८)
फ़ज़ीलत: तरक़्की-ए- इलम और कुशादगी-ए-ज़हन के लिए हर रोज़ नमाज़ सुबह के बाद इक्कीस बार पढ़ा करे, मुजर्रिब है।
हवाला: ताहाः २५ – २८