Pani Peene ki Dua | पानी पीने से पहले और बाद की दुआ | Easy

अस्सलामु अलैकुम, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज के इस आर्टिकल मे हम, सबके काम आने वाली दुआ Pani Peene ki Dua (Dua to drink water)बताएंगे ।


Pani Peene ki Dua | पानी पीने से पहले की दुआ

بِسْمِ اللَّهِ

बिस्मिल्लाह

Bismillah

तर्जुमा: मैं अल्लाह का नाम लेकर खाना शुरू करता हूँ।

फ़ज़ीलत: सलमान फारसी (Radi Allahu Anhu) से रिवायत है कि नबी करीम ﷺ ने फरमायाः जिसे ये पसंद हो कि शैतान उसके साथ खाने और रात गुजारने में शरीक न हो, उसे चाहिए कि जब घर में दाखिल हो, तो सलाम करे और खाने के वक्त ये दुआ कहे ।

हवाला: मुआजम कबीर : ६१०२


Pani Peene ke Baad ki Dua | पानी पीने के बाद की दुआ

Pani Peene ki Dua
الْحَمْدُ لِلَّهِ

अल्हम्दुलिल्लाहि

Alhamdulillahi

तर्जुमा: तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं

फ़ज़ीलत: जब रसूल अल्लाह पानी पी कर बर्तन हटालेते तो यह दुआ पढ़ते थे ।

हवाला: तिरमिज़ी १८१६ । मुआज़्ज़म औसत: ८४० । अन अबू हुरैरह


Read More: Khane ke Baad ki Dua | खाना खाने के बाद की दुआ

Read More: Khana Khane ki Dua | खाने से पहले की दुआ | 4 Easy Dua.

Leave a Comment