Site icon Ahle Sunnat Wal Jamaat

Pani Peene ki Dua | पानी पीने से पहले और बाद की दुआ

अस्सलामु अलैकुम, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज के इस आर्टिकल मे हम, सबके काम आने वाली दुआ Pani Peene ki Dua (Dua to drink water)बताएंगे ।


Pani Peene ki Dua | पानी पीने से पहले की दुआ

بِسْمِ اللَّهِ

बिस्मिल्लाह

Bismillah

तर्जुमा: मैं अल्लाह का नाम लेकर खाना शुरू करता हूँ।

फ़ज़ीलत: सलमान फारसी (Radi Allahu Anhu) से रिवायत है कि नबी करीम ﷺ ने फरमायाः जिसे ये पसंद हो कि शैतान उसके साथ खाने और रात गुजारने में शरीक न हो, उसे चाहिए कि जब घर में दाखिल हो, तो सलाम करे और खाने के वक्त ये दुआ कहे ।

हवाला: मुआजम कबीर : ६१०२


Pani Peene ke Baad ki Dua | पानी पीने के बाद की दुआ

الْحَمْدُ لِلَّهِ

अल्हम्दुलिल्लाहि

Alhamdulillahi

तर्जुमा: तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं

फ़ज़ीलत: जब रसूल अल्लाह पानी पी कर बर्तन हटालेते तो यह दुआ पढ़ते थे ।

हवाला: तिरमिज़ी १८१६ । मुआज़्ज़म औसत: ८४० । अन अबू हुरैरह


Read More: Khane ke Baad ki Dua | खाना खाने के बाद की दुआ

Read More: Khana Khane ki Dua | खाने से पहले की दुआ | 4 Easy Dua.

Exit mobile version