Pet Dard ki Dua | पेट दर्द की दुआ | Dua for stomach ache

अस्सलामु अलैकुम, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज के इस आर्टिकल मे हम सबके काम आने वाली दुआ Pet Dard ki Dua बताएंगे जिसको पढ़ने के बाद इंशाल्लाह आपका पेट का दर्द ठीक हो जाएगा।

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है अल्लाह के कलाम मे हर बीमारी की शिफ़ा की दुआ है और इसे यकीन के साथ पढ़ा जाए तो इनशाल्लाह बड़ी से बड़ी बीमार भी खतम हो सकती है आइए जानते है Pet Dard ki Dua क्या है?


Pet Dard ki Dua | पेट दर्द की दुआ

لَا فِيهَا غَوَلَّ وَلَا هُمْ عَنْهَا يُنْزَفُونَ

ला फिहा गाउव वला हुम अनहा अनजाने

La fiha gauv wala hum anha anjaane


हर किस्म के दर्द के लिए दुआ | Dua for all types of pain

Pet Dard ki Dua, Shab e Qadr

وَبِالْحَقِّ أَنزَلْنَاهُ وَبِالْحَقِّ نَزَلَ ۗ وَمَا أَرْسَلْنَاكَ إِلَّا مُبَشِّرًا وَنَذِيرًا

वाबिलहक्की अनज़लनाहु वाबिलहक्की नज़ाला वामा अरसलनाका इल्ला मुबश्शिरन वा नजीरा

Wabilhaqqi anzalnahu wabilhaqqi nazala wama arsalnaka illa mubashshiran wanajeera


तर्जुमा: और हम ने इस क़ुरआन को हक़ ही के साथ नाज़िल किया है. और हक़ ही के साथ ये उतरा है। और (ए पैग़म्बर ! ) हम ने तुम्हें किसी और काम के लिए नहीं. बल्कि सिर्फ इस लिए भेजा है कि तुम (फ़रमां बरदावरों को) ख़ुश-ख़बरी दो, और (नाफ़रमां बरदावरों को) ख़बरदार करो । (१०५)

फ़ज़ीलत: हर मर्ज़ और हर दर्द के वास्ते मुक़ामे मर्ज़ पर हाथ रख कर उन आयतों को पढ़ कर तीन मर्तबा दम करे इंशा अल्लाह ताला बहुत जल्द सेहत होगी।

हवाला: बनी इसराईल : १०५


Ending

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना की Pet Dard ki Dua क्या होती है, इस दुआ को पढ़ने का तरीका: अगर आपके या आपके बच्चे के पेट मे दर्द हो तो आप इस दुआ को पानी पर फूक मार कर पी सकते है और इस दुआ को आप 7 या 11 मर्तबहा पढ़ सकते है।

कोई भी बीमारी या दर्द अल्लाह की मर्जी से होता है और व ठीक भी अल्लाह की मर्जी से होता है इसलिए दुआ के साथ साथ आप दवा भी खा सकते है, क्योंकि दवाई खाना सुन्नत है लेकिन यकीन अल्लाह पर होना चाहिए।


Read More: Bukhar ki Dua | 8 बुखार के ईलाज की दुआ | Dua for Fever

Leave a Comment