अस्सलामु अलैकुम्, उम्मीद है के आप सभी खैरो आफियत से होंगे| आज हम आप को Teesra Kalma in Hindi aur Fazilat बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।
जैसा के आप सभी को पता है के इल्मे दीन सीखना हर आकिल व बालिग मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज़ है तो हमें भी चाहिए के हम भी इल्मे दीन सीखे और दूसरों को भी सिखाये ।
1. Teesra Kalma Tamjeed | तीसरा कलमा हिंदी में
سُبْحَانَ اللَّهِ وَالْحَمْدُ لِلَّهِ وَلَا إِلَهَ إِلَّا اللَّهُ وَاللَّهُ أَكْبَرُ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيمِ
सुब्हानअल्लाह वल्हम्दुलिल्लाह वला इलाहा इल्लल्लाहु वअल्लाहु अकबर वला हव्ला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलीय्यिल अजीम
SubhanAllah Walhamdulillah Wala Ilaaha Illallahu WaAllahu Akbar Wala Haula Wala Quwwata Illa Billahil Aliyil Azim
1.1 Teesra Kalma Tamjeed Tarjuma । तीसरा कलमा तमजीद का तर्ज़ुमा।
पाक है अल्लाह ताला और तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिए है और अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह ताला सबसे बड़ा है और गुनाहों से बचने की ताक़त और नेक काम करने की कुव्वत अल्लाह ही की तरफ़ से है जो आलीशान और अज़मत वाला है
1.3 Teesra Kalma Tamjeed ki Fazilat
हुजूर ﷺ अक्दस का इरशाद है के शब-ए-मेराज मे मेरी मुलाकात हज़रत इब्राहीम से हुई, तो उन्होंने फरमाया कि अपनी उम्मत को मेरा सलाम केह देना और ये कहना कि जन्नत की नेहहायत उम्दा पाकीज़ा मिट्टी है और बेहतरीन पानी है लेकिन वो बिल्कुल चटियल मैदान है और उसके पौधे तो سُبْحَانَ اللَّهِ الْحَمْدُ لِلَّهِ ، لَا إِلَهَ إِلَّا اللَّهُ وَاللَّهُ أَكْبَرُ हैं
हवाला अब्बू दाऊद ८३२
Read More: Dusra Kalma in Hindi | दूसरा कलमा शहादत | Kalma No. 2