अस्सलामु अलैकुम, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज के इस आर्टिकल मे हम सबके काम आने वाली दुआ Khana Khate Waqt ki Dua | खाना खाने के बीच की दुआ बताएंगे।
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो जल्दी जल्दी खाने के चक्कर में Khana Khane se Pehle ki Dua पढ़ना भूल जाते है। तो यह दुआ उन्ही लोगो के लिए है।
ऐसा मामला बहुत लोगो के साथ हमेशा होता ही रहता है। क्युकी आजकल हम लोगो का माहौल ही कुछ ऐसा है की मोबाइल देखते देखते खाते है या किसी से बात करते हुए खाते है।
जिससे होता यह है की खाने से पहले की दुआ भूल जाते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो Khana Khane ke Baad ki Dua भी भूल जाते है लेकिन उनके लिए भी इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखा गया है।
Khana Khate Waqt ki Dua | खाना खाने के बीच की दुआ
बिस्मिल्लाहि अव्वलहू व आखिरह
Bismillahi Awwalahu wa Akhirahu
तर्जुमा:- मैं ने उस के अव्वल व आख़िर में अल्लाह का नाम लिया
फ़ज़ीलत :-हज़रत इब्न मसूद की रिवायत है कि रसूल अल्लाह ﷺ ने इर्शाद फ़रमायाः जब तुम में से कोई खाने के शुरू में अल्लाह का नाम लेना भूल जाए, तो ये दुआ पढ़ ले ।
हवाला :-मिशकात ४२०२ । अब्बू दाऊद ३७६७ । अन आइशाह- शरह मुस्लिमः २७१/२ । अबूदाउद । तिरमिज़ी : ७/२ । हाकिम : १०८/४ । इब्न सुनी १५६। रक़म : ४६१
दोस्तों मुझे उम्मीद है की Khana Khate Waqt ki Dua आप सभी को बेहद पसंद आयी होगी। जिसमे अलग अलग भाषा में इस दुआ को लिखा गया है।
इसी तरह बहुत सारे इस्लामिक दुआ सीखना चाहते है तो इस ब्लॉग को बुकमार्क कर ले। और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे।
Read More :- Bimari Se Shifa ki Dua | बीमारी से शिफा की दुआ | Easy