अस्सलामु अलैकुम्, उम्मीद है के आप सभी खैरो आफियत से होंगे। आज हम आप को Humbistari ki Dua | हमबिस्तारी की दुआ | Dua Before Sex बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।
Humbistari ki Dua | हमबिस्तारी की दुआ | Dua Before Sex
बिस्मिल्लाह, अल्लाहुम्मा जन्निबनश-शैतान वा जन्निबिश-शैतान मा रज़ाक्ताना
Bismillah, Allahumma jannibnsh-shaitan wa jannibish-shaytan ma razaqtan
तर्जुमा: में अल्लाह का नाम लेकर ये काम करता हूँ, ए अल्लाह ! हमें शैतान से बचा और जो औलाद तू हम को दे इस से भी शैतान को दूर रख
फ़ज़ीलत: जब बीवी से हमबिस्तरी का इरादा करे तो ये दुआ पढ़े। इस दुआ को पढ़ लेने के बाद उस वक़्त की हमबिस्तरी से जो औलाद पैदा होगी शैतान उसे कभी ज़रर न पहुँचा सकेगा (बुख़ारी व मुस्लिम) इस को ज़रूर पढ़ना चाहीए कियुं कि हमबिस्तरी के वक़्त अल्लाह का नाम न लेने से शैतान का नुतफ़ा भी मर्द के नुतफ़ा के साथ अन्दर चला जाता है
हवाला: मिशकात २४१६। बुख़ारी ३२७१। तिरमिज़ी १०९२। अब्बू दाऊद २१६१
Read More: Gussa Aane Ke Waqt ki Dua | गुस्सा खत्म करने की दुआ