Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua | Best Dua to enter the house

अस्सलामु अलैकुम, आज की पोस्ट में Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua बताएँगे | यानि जब हम लोग घर के अन्दर दाखिल होते है तब उस वक़्त कोनसी दुआ पढ़नी चाहिए वो दुआ आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे।

हर शख़्स दिन से रात तक बहुत बार अपने घर से बाहर निकलता है, जैसे घर के कामों के लिये वो अपने घर से बाहर निकलता है, मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिये,, जब भी अपने घर के लिए लौटे तो Ghar me Dakhil Hone ki Dua ज़रूर पढ़े। निचे आपको Ghar me Dakhil Hone ki Dua Hindi, English, Arabic में बताई गयी।


Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua | Dua to enter the house.

اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ خَيْرَ الْمَوْلَجِ وَخَيْرَ الْمَخْرَجِ بِسْمِ اللَّهِ وَلَجْنَا وَ بِسْمِ اللَّهِ خَرَجْنَا وَ عَلَى اللَّهِ رَبِّنَا تَوَكَّلْنَا

अल्लाह हुम्मा इन्नी असअलुका खयरल मवलजी व खयरल मखरजी बिस्मिल्लाही व लजना व बिस्मिल्लाही खरज्ना व अलल लाही रब्बिना तवक्कल्ना

Allah Humma Inni Asaluka Khayral Mavalji wa Khayral Makharji Bismillahi wa Lajna wa Bismillahi Kharjna wa Alal Lahi Rabbina Tawakalna


तर्जमा: (ऐ अल्लाह में तुझ से अन्दर आने और बाहर जाने की भलाई तलब करता हूँ अल्लाह के नाम से हम अन्दर आये और अल्लाह के नाम से बाहर निकले और हम ने भरोसा किया अल्लाह पर जो हमारा रब है।

O Allah, I ask you for the goodness of coming in and going out. In the name of Allah, we came in and in the name of Allah we came out and we put our trust in Allah who is our Lord.)


(जब आदमी अपने घर में दाखिल होते वक्त और खाना खाने के वक़्त अल्लाह ता’अला को याद करता है तो शैतान (अपने चेलों से) कहता है के इस घर में तुम्हारे लिए रात गुज़ारने का ठिकाना नहीं है और न ही रात के खाने में तुमहारा हिस्सा है।

When a man remembers Allah Ta’ala while entering his house and while eating food, then Satan says (to his disciples) that in this house there is no place for you to spend the night, nor for you to have dinner.)


Watch Video: Ghar Mein Dakhil Hone Ki Dua Full – YouTube

Read More: Ghar se Nikal ne ki Dua (Hindi, English, Arabic)- Sunni

Leave a Comment