अस्सलामु अलैकुम, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज के इस आर्टिकल मे हम सबके काम आने वाली दुआ Dawat Khane ki Dua | दावत खाने के बाद की दुआ बताएंगे।
अस्सलामु अलैकुम दोस्तों अगर कोई मुस्लमान हलाल कमाई दावत के रूप में कहे तो आपको मना नहीं करना चाहिए? बलके दावत कबूल कर लेना चाहिए। इसलिए आज की दुआ बहुत ही खास है जिसमे दावत की दुआ यानि Dawat Khane ki Dua बताया और सिखाया जायेगा।
इस आर्टिकल में आसान भाषा में पहले अरबिक फिर हिंदी और इंग्लिश के द्वारा अच्छी तरह से बताएँगे। ताकि कही कुछ आपको पढ़ने में गलती ना हो जाय। इसका बहुत ध्यान दिया गया है।
दोस्तों दावत में खाने के लिए जा रहे है तो आपको तिन दुआ जरुर याद करना चाहिए:
Dawat Khane ki Dua | दावत खाने के बाद की दुआ
अल्लाहुम्मा अत ‘इम-मन अत-‘अ-मनी वसक़ी मन सक़ानी
ALLAHumma At-‘im Man At-amanee Wasqee Man Saqaanee.
तर्जुमा :- ए अल्लाह ! इस को खिला जिस ने मुझे खिलाया और इस को पिला जिस ने मुझे पिलाया
फ़ज़ीलत :- हज़रत मिक़दाद फरमाते हैं कि रसूल अल्लाह ने दावत के मौक़े पर ये दुआ पढ़ी है।
हवाला :- मुस्लिम ५४८३
Read More :- Ayatul Kursi In Hindi | आयतुल कुर्सी हिन्दी में | Easy to Read