अस्सलामु अलैकुम, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज के इस आर्टिकल मे हम सबके काम आने वाली दुआ Bimari Se Shifa ki Dua बताएंगे।
दोस्तों आज के इस दौर मे कोई इंसान ऐसा नहीं जिसे कोई बीमारी ना हो, अगर आप भी किसी बीमारी से परेशान है तो इस दुआ को यकीन के साथ पढे इनशाल्लाह बहुत फायदा होगा।
Bimari Se Shifa ki Dua | बीमारी से शिफा की दुआ
अन्नी मस्सानियदुरू वा अन्ता अर-हमुर रहीमीन।
Anni massaniydurru wa anta ar-hamur rahimeen.
तर्जुमा :- (ए अल्लाह !) मुझे ये तकलीफ़ लग गई है, और तु सारे रहम करने वालों से बढ़कर रहम करने वाला है। (८३)
फ़ज़ीलत :- जब इन्सान किसी सख़्त बीमारी में मुब्तला हो तो ये दुआ कसरत से मांगते रहना चाहीए। अल्लाह ताला ने हज़रत अय्यूब (Radi Allahu Anhu) को इसी दुआ की बरकत से शिफ़ा अता फ़रमाई।
हवाला :- अल अम्बियाः ८३
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे आपने जाना की Bimari Se Shifa ki Dua क्या होती है, अगर आप या आपके घर मे किसी को भी कोई बीमारी है तो आप इस दुआ को पढ़ते रहे और दूसरों को भी इस दुआ के पढ़ने का हुक्म करे।
इनशाल्लाह इस दुआ को आप यकीन ऐ कामिल के साथ पढे, अल्लाह पाक आपको और तमाम बीमारों को शिफ़ा अता करे।
Read More :- Sar Dard ki Dua | सर दर्द की दुआ | Easy to Read