अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, हम लोगो को चाहिए की जब बारिश होने लगे तो Barish ke Waqt ki Dua 5 या 7 बार पढ़े। इसका मतलब यह है की ऐ अल्लाह इस बारिश को बहुत बरसाने वाला और नफा पहुँचाने वाला बना।
इसको पढ़ने से आप अल्लाह ता’अला की ज़िक्र के साथ सवाब का भी हक़दार होंगे तो इस दुआ को सीखने के लिए बस 2 मिनट्स लगेगा और यह दुआ कुछ यु है।
Barish ke Waqt ki Dua | बारिश के वक्त की दुआ
اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً
अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन
Allahum-ma Sayyiban Nafia
तर्जुमा :- ऐ अल्लाह! इसको बहुत बरसने वाला और नफ़ा देने वाला बना।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की बारिश के वक़्त की दुआ आप सभी हज़रात को बेहद पसंद आयी होगी। जब आपके मोहल्ला या गाँव में बारिश होने लगे तो बारिश की दुआ जरुर पढ़ा करे।
इसी तरह का और भी इस्लामिक जानकारी सीखना चाहते है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए, इसी के साथ किसी भी तरह का डाउट हो तो उसे भी निचे लिखे।
Read More :- Barish Rokne Ki Dua | बारिश रोकने की दुआ | Easy To Read