अस्सलामु अलैकुम्, उम्मीद है के आप सभी खैरो आफियत से होंगे |आज हम आप को Aulad ke Liye Dua | नेक औलाद के लिए दुआ बताने वाले हैं उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ कर दूसरों तक भी पहुॅचायेंगे।
हर इंसान की शादी के बाद ये ख्वाहिश होती है कि अल्लाह नेक और सालेह औलाद अता फरमाये। उसके लिए उलमा ए किराम ने बहुत सारी दुआएं बताई हैं। अगर हम उन दुआओं को सच्चे दिल और यकीन के साथ पढ़े, तो इंशा अल्लाह हमारी दुआ कबूल होगी। और अल्लाह हमें नेक और सालेह औलाद भी अता फरमायेगा।
Aulad ke Liye Dua | नेक औलाद के लिए दुआ
हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने अपने मिशन को जारी रखने के लिए, अल्लाह की बारगाह में सालेह और अच्छे औलाद के लिए जिन अल्फ़ाज़ से दुआ की थी वो क़ुरान में मुजूद है।
आप ने दुआ की (رَبِّ هَبْ لِیْ مِنَ الصّٰلِحِیْنَ)
ऐ मेरे रब मुझे नेक और सालेह औलाद अता फरमा।
अगर आप भी ये दुआ करते हैं तो इंशा अल्लाह आपको जरूर औलाद होगी।
नेक बीवी और नेक औलाद के लिए दुआ
अल्लाह ताला ने अपने नेक बंदों के ज़िक्र में क़ुरान मुक़द्दस मे फरमाया कि वो लोग ये दुआ करते हैं।
رَبَّنَا هَبْ لَنَا مِنْ أَزْوَاجِنَا وَذُرِّيَّاتِنَا قُرَّةَ أَعْيُنٍ وَاجْعَلْنَا لِلْمُتَّقِينَ إِمَامًا
रब्बाना हबलाना मिन अज़वाजिना वा जुरियातिना क़ुर्रता अयुनिन वाजअलना लिल- मुत्तक़िना इमामा
(सूरह फुरकान, आयत नंबर 74)
तुर्जुमा: ऐ हमारे रब, हमे हमारी बीवीयों और हमारी औलाद से आंखों की ठंडक अता फरमा, और हमें परहेज़गारों का पेशवा बना।
ये दुआ हर नमाज के बाद मांगी जाए अगर शादी नहीं हुई तो इंशा अल्लाह नेक बीवी मिलेगी। अगर शादी हो चुकी है तो अल्लाह की बारगाह में नियत कर के दुआ करें कि अल्लाह नेक और सालेह औलाद अता फरमाये। इंशा अल्लाह कुरान की आयत की बरकत से बेहतर औलाद अता होगी।
दुआ की कुबूलियत के लिए दुआ
हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने खाना काबा की तामीर के वक्त अल्लाह तआला की बारगाह में अपने अमल की कुबूलियत के लिए ये दुआ फरमाई थी। जैसे कुरान में भी बयान किया गया है।
رَبَّنَا تَقَبَّلْ مِنَّآ ۖ إِنَّكَ أَنتَ ٱلسَّمِيعُ ٱلْعَلِيمُ
तर्जुमा:- रब्बना तक़्बल मिन्ना इनका अंतस समीउल अलीम
(सूरह बक़रा, आयत 127)
बच्चे की दुआ क्या है?
(رَبِّ هَبْ لِیْ مِنَ الصّٰلِحِیْنَ)
ऐ मेरे रब मुझे नेक और सालेह औलाद अता फरमा।
नेक बीवी और नेक औलाद के लिए दुआ?
अल्लाह ताला ने अपने नेक बंदों के ज़िक्र में क़ुरान मुक़द्दस मे फरमाया कि वो लोग ये दुआ करते हैं।
رَبَّنَا هَبْ لَنَا مِنْ أَزْوَاجِنَا وَذُرِّيَّاتِنَا قُرَّةَ أَعْيُنٍ وَاجْعَلْنَا لِلْمُتَّقِينَ إِمَامًا
रब्बाना हबलाना मिन अज़वाजिना वा जुरियातिना क़ुर्रता अयुनिन वाजअलना लिल- मुत्तक़िना इमामा
(सूरह फुरकान, आयत नंबर 74)
Aulad ke Liye Dua?
हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने अपने मिशन को जारी रखने के लिए, अल्लाह की बारगाह में सालेह और अच्छे औलाद के लिए जिन अल्फ़ाज़ से दुआ की थी वो क़ुरान में मुजूद है।
आप ने दुआ की (رَبِّ هَبْ لِیْ مِنَ الصّٰلِحِیْنَ)
ऐ मेरे रब मुझे नेक और सालेह औलाद अता फरमा।
Read More:- Namaz ki Niyat | सभी नमाज़ों की नियत और तरीका | Easy